🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

IPL 2024: ‘शिखर’ के दम पर लखनऊ को मौजूदा आईपीएल में मिली पहली जीत

By Kolkata24x7 Desk | Published: March 30, 2024, 11:57 pm
Debutant Mayank Yadav Shines as LSG Secures First Win of IPL 2024 Season Against PBKS
Ad Slot Below Image (728x90)

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाइंट को पहली जीत मिली. लोकेश राहुल की एलएसजी ने शनिवार को इकाना स्पोर्ट्स सिटी में पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया। पंजाब के लिए अनुभवी शिखर धवन अकेले लड़े.

आईपीएल 2024 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हार मिली थी. टीम घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत हासिल करने के लिए बेताब थी। शिखर धवन ने लोकेश राहुल के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. पंजाब किंग्स के कप्तान ने 50 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. उनकी पारी में सात चौके और तीन ओवर बाउंड्री शामिल थीं। अगर टीम के बाकी खिलाड़ियों का साथ मिलता तो मैच का रुख पंजाब किंग्स की तरफ हो सकता था। लियाम लिविंगस्टोन निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे और एक चौका और एक छक्का लगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट ने 199 रन बनाए। लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक (54 रन) ने अच्छी शुरुआत की. फिर मध्य और निचले मध्य क्रम में एलएसजी के कप्तान निकोलस पूरन (42 रन) और क्रुणाल पंड्या (नाबाद 43 रन) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

क्विंटन डी कॉक की पारी को निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या की पारी का समर्थन मिला. यहीं पर पंजाब किंग्स पिछड़ जाती है। शिखर धवन का कोई भी टीम साथी बल्ले से विरोध नहीं कर सका। नतीजा यह हुआ कि पंजाब की पारी निर्धारित बीस ओवर में 178 रन पर रुक गई. पंजाब किंग्स के सैम करन और लखनऊ सुपर जाइंट के मयंक यादव ने तीन-तीन विकेट लिए.

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles