🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

IPL 2024: रोहित-सूर्यकुमार-बुमराह की खास मुलाकात! हार्दिक के खिलाफ मैनेजमेंट से शिकायत

By Kolkata24x7 Desk | Published: May 9, 2024, 8:21 pm
Rohit, Suryakumar, and Bumrah
Ad Slot Below Image (728x90)

आईपीएल 2024 (आईपीएल 2024) में मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो गया है। मुंबई टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। लगातार 4 बार मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। इस सीजन में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हार्दिक पंड्या आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।

इससे पहले 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। इस बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस बीच सुनने में आ रहा है के पांच बार की चैंपियन टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी नए कप्तान हार्दिक की कप्तानी शैली से खुश नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इसकी शिकायत टीम प्रबंधन से की जा चुकी है।

मुंबई से जुड़ने के बाद टीम प्रबंधन ने कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक को सौंप दी गयी। इसे लेकर मुंबई के कई समर्थकों नाराज हैं। रोहित के समर्थकों पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक के खिलाफ मुखर रहे। हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन भी इस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है।

सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी में भी कई गलतियां देखने को मिली हैं। एक प्रतिवेदन में दावा किया गया है कि मुंबई के कई सीनियर खिलाड़ी कप्तान के कई फैसलों से नाराज हैं। कप्तानी की शैली को लेकर ड्रेसिंग रूम में कोई सकारात्मक माहौल नहीं है। प्रतिवेदन में यह भी कहा गया है कि मुंबई मैच के बाद खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बीच एक बैठक हुई थी जहां टीम के सबसे सीनियर सदस्य जैसे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रित बुमरा भी मौजूद थे।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles