पीएम मोदी मंगलवार शाम को साढ़े चार बजे विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. मोदी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से संवाद करेंगे.बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में भारतीय एथलीटों के 107 पदक जीतने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया थे.
भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले एक पखवाड़े में अपनी कड़ी मेहनत से एशियाई खेलों में 107 पदकों के जादुई आंकड़े को छुआ. उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों के अटूट संकल्प तथा कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है.
Prime Minister Narendra Modi will interact with and address the contingent of Indian athletes who participated in the Asian Games 2022 at around 4:30 PM on 10th October at Major Dhyan Chand Stadium, in Delhi. pic.twitter.com/7NPz585SHc
— ANI (@ANI) October 9, 2023