🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

वर्ल्ड कप जिताकर रोहित-विराट का टी-20 से रिटायरमेंट:कोहली प्लेयर ऑफ द फाइनल

By Entertainment Desk | Published: June 30, 2024, 11:47 am
Ad Slot Below Image (728x90)

नई दिल्ली :  16 साल, 9 महीने और 5 दिन बाद भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म कर दिया। यह संभव हुआ कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ अटैकिंग फिफ्टी और विराट कोहली की प्लेयर ऑफ द फाइनल परफॉर्मेंस से।

रोहित-विराट के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी अहम रहे, लेकिन इंडियन क्रिकेट के इन 2 दिग्गजों ने भारत की वर्ल्ड कप भूख खत्म करते ही टी-20 से संन्यास ले लिया। इसलिए इनका क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लेजेंडरी सफर तो जानना जरूरी हो गया है।

विराट कोहली ने  कहा : ‘यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही अचीव करना चाहते थे। शानदार गेम। रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैंने उनसे कहा था, किसी दिन आपको लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं। भगवान महान हैं, मैं शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफॉर्म कर सका।’

विराट ने आगे कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। यह हमारा सपना था, हम ICC टूर्नामेंट जीतना ही चाहते थे, हम कप उठाना चाहते थे। मैंने सिचुएशन का सम्मान किया, फोकस रखा और अपनी टीम के हिसाब से खेला। सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये कैसे हो गया, जितना खराब टूर्नामेंट मेरा जा रहा था, मैं फाइनल में परफॉर्म कर खुश हूं।

रोहित शर्मा ने कहा : ‘मेरा भी यह आखिरी टी-20 था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने करियर का हर मोमेंट एंजॉय किया। मैंने अपना इंटरनेशनल करियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।

मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे लिए यह बहुत इमोशनल मोमेंट है, मैं ICC ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतना चाह रहा था। खुश हूं कि हमने फाइनली यह कर दिखाया।’

श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की तरह ही विराट-रोहित ने टी-20 को अलविदा कहा। दोनों श्रीलंकाई दिग्गजों ने 2014 में मीरपुर के मैदान पर भारत को ही टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल हराकर ICC ट्रॉफी जीती। इसी के साथ दोनों दिग्गजों ने टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

2015 में फिर दोनों श्रीलंकाई दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया। हालांकि, भारत के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के बाद अब विराट और रोहित के 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। तब रोहित 40 और विराट 38 साल के होंगे।

 

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles