सुपर-8 में टीम इंडिया के मैचों पर बारिश का खतरा, रद्द हो सकते हैं ये मैच
Ad Slot Below Image (728x90)
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में अब लीग मुकाबले लगभग खत्म हो चुके हैं। 19 जून से सुपर-8 के मैचों की शुरुआत होने जा रही है। सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। टीम इंडिया का पहला सुपर-8 का मैच अफगानिस्तान से 20 जून को होगा।
वहीं लीग मैचों की तरह अब सुपर-8 के मैचों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। बारिश के चलते कई लीग मैचों को भी रद्द कर दिया गया था। जिससे कई टीमों की मुश्किल भी बढ़ गई थी।
वहीं अब बारिश के चलते सुपर-8 में भी कई मैच रद्द हो सकते हैं। टीम इंडिया का कनाडा के साथ होने वाला लीग मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द हो गया था।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

