🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच से यात्रियों को मिलेगा खूबसूरत नजारा

By Entertainment Desk | Published: July 1, 2024, 6:31 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के यात्री सोमवार से विस्टाडोम कोच में लग्जरी रेल यात्रा का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस ट्रेन से दार्जिलिंग और हिमालय जाने के इच्छुक यात्री अब मार्ग में पड़ने वाले उत्तर बंगाल (न्यू जलपाईगुड़ी) की खूबसूरत वादियों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। सोमवार को हावड़ा मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस को नये विस्टाडोम कोच (पारदर्शी कोच) के साथ रवाना किया

इस दौरान रेलवे के सीनियर डीसीएम राहुल रंजन, पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। यात्रा के शौकीनों के लिए रेलवे ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस में फिल्हाल एक विस्टाडोम कोच लगाया गया है। हावड़ा मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच को खास बनाते हैं , उसकी पारदर्शी फाइवर की छत और बड़ी खिड़कियां, शीशों और फाइवर की बनी खिड़कियों के साथ छत भी पारदर्शी है।

इससे यात्री ट्रेन के अंदर अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही पहाड़ों के साथ बारिश और काले उमड़ते-घुमड़ते बादलों का नजारा भी देख सकेंगे। पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह अस्थायी व्यवस्था एक जुलाई 2024 से अगले वर्ष 30 जून 2025 तक रहेगी। 12041/12042 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में निर्धारित अवधि के दौरान ट्रेन 14 कोचों के बजाय 15 कोचों के साथ चलेगी। विस्टाडोम कोच यात्रियों की यात्रा को और भी बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इन कोचों में 360 डिग्री घूमने वाली लग्जरी पुशबैक कुर्सियां लगायी गयी हैं। जिससे यात्री अधिकतम आराम के लिए अपनी सीटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं।

उक्त बोगी में कुल 24 बर्थ हैं। इसका किराया 2430 रुपये जबकि शताब्दी एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी की बर्थ का किराया 1430 रुपये है। इसके साथ ही विस्टाडोम कोच स्व-संचालित स्लाइडिंग दरवाजे, एक ग्लास बैक और वाईफाई और जीपीएस कनेक्टिविटी जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रा के दौरान यात्री अपनों से लगातार कनेक्ट रह सकते हैं. ट्रेन के अंदर एक इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो यात्रियों का मनोरंजन करने के साथ ही देशभर की सूचनाएं प्रदान करता रहेगा।

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि विस्टाडोम कोच की शुरुआत यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं और एक यादगार यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2017 कंचन कन्या एक्सप्रेस में भी इस तरह का विस्टाडोम कोच ( पारदर्शी कोच) लगाया गया था। यह ट्रेन सियालदह से अलीपुरदुआर तक जाती थी। इस कोच का जिम्मा आईआरसीटीसी के पास था।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles