🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Vivo X200 FE जल्दी लॉन्च होने वाला है! डिज़ाइन और रंग विकल्प लीक

By Subhadip Dasgupta | Published: June 16, 2025, 5:21 pm
Vivo X200 FE to arrive earlier than expected
Ad Slot Below Image (728x90)

Vivo X200 FE तय समय से पहले बाजार में आ रहा है। Vivo अपने इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को निर्धारित समय से पहले लॉन्च करने की योजना बना रहा है। जहां पहले जुलाई में लॉन्च की संभावना जताई गई थी, वहीं मशहूर टिप्स्टर Paras Guglani ने बताया कि इस फोन का ग्लोबल लॉन्च 30 जून को होगा। उन्होंने इसके सबूत के तौर पर फोन की रिटेल पैकेजिंग और लाइव इमेज शेयर किए हैं, जिसमें फोन चार रंगों – ब्लैक, ब्लू, येलो और पिंक में दिख रहा है।

Vivo X200 FE हो सकता है चीन में बिकने वाले S30 Pro Mini का रिब्रांडेड वर्जन

लीक हुई तस्वीरों में Vivo X200 FE का डिज़ाइन काफी हद तक Vivo S30 Pro Mini जैसा लग रहा है, जो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इसलिए माना जा रहा है कि X200 FE असल में उसी फोन का रिब्रांडेड ग्लोबल वर्जन है, जिसमें कुछ मामूली बदलाव हो सकते हैं।

विस्तृत फीचर्स

फोन के डिस्प्ले में 120Hz AMOLED पैनल होगा, जो 10-bit कलर सपोर्ट करता है और अधिकतम 5,000 निट्स तक ब्राइटनेस दे सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जो डिस्प्ले के बीच में पंच-होल कटआउट में लगा है।

रियर कैमरे में तीन सेंसर हो सकते हैं – 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, जिसका फोकल लेंथ 70 मिमी और 3x ऑप्टिकल जूम होगा। प्राइमरी और टेलीफोटो कैमरे में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट होगा। फोन को पावर देगी 6500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, जिसे Vivo ने पहले S30 Pro Mini में इस्तेमाल किया है। यह बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और USB Power Delivery (PD) प्रोटोकॉल के साथ भी कम्पैटिबल है।

फोन में स्टीरियो स्पीकर, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68/IP69 रेटिंग भी होगी, जिससे यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। कुल मिलाकर यह एक पूर्ण फ्लैगशिप अनुभव देने के लिए तैयार है। भारत में Vivo X200 FE की कीमत ₹54,999 हो सकती है, हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत इसे ₹49,999 में उपलब्ध कराया जा सकता है।
हालांकि Vivo ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया है, लेकिन रंग विकल्पों और डिज़ाइन के लीक होने से साफ है कि लॉन्च बहुत करीब है।

दरअसल, Vivo X200 FE फ्लैगशिप फोन के तौर पर बाजार में एंट्री करने जा रहा है, जिसका मुख्य आकर्षण इसका प्रीमियम डिज़ाइन, अत्याधुनिक कैमरा सिस्टम, शक्तिशाली बैटरी और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड होगा। जो लोग हाई-क्वालिटी कैमरा और लंबी बैटरी बैकअप चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles