<

मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 बच्चियों की मौत

गया :बिहार के गया जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जब रेल ट्रैक पार कर रहीं दो मासूम बच्चियां मालगाड़ी की चपेट में आ…

गया :बिहार के गया जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जब रेल ट्रैक पार कर रहीं दो मासूम बच्चियां मालगाड़ी की चपेट में आ गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। बच्चियों की उम्र 7 साल और 5 साल बताई जा रही है।

घटना गया जंक्शन के बेस्ट केबिन के पास आज सुबह करीब 7 बजे घटी। अभी तक दोनों बच्चियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और न ही उनके परिजनों का पता चल सका है। फिलहाल पुलिस परिजनों और घटना से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच में जुटी है।

रेल ट्रैक पर दो बच्चियों की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उठवाया। इस घटना के बाद जंक्शन पर हड़कंप मच गया। घटना जब घटी तो बच्चियां ट्रैक पार कर रहीं थी और मालगाड़ी को आते देख नहीं सकी। जिसके चलते चपेट में आ गई। दोनों बच्चियां नाबालिग है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी।