🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

अनंत अंबानी की शादी के चलते मुंबई में की गई अल्टरनेट ट्रैफिक व्यवस्था

By Entertainment Desk | Published: July 13, 2024, 10:45 am
Ad Slot Below Image (728x90)

मुंबई :  एशिया के सबसे अमीर शख्स एवं ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के भव्य विवाह समारोह मुंबई में जारी है। 12 जुलाई को शादी हो चुकी है. इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह है जबकि 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा. मुंबई पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित इस समारोह के मद्देनजर अल्टरनेटर ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था 15 जुलाई तक लागू रहेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ की ओर जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक का रूट बदला गया है। ऐसा इसलिए ताकि लोगों को असुविधा न हो। शादी में शामिल होने वाले वीवीआईपी और वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है। लक्ष्मी टावर जंक्शन, धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू लेन 3, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, डायमंड जंक्शन और होटल ट्राइडेंट से कुर्ला एमटीएनएल की ओर जाने वाली सड़कों पर केवल उन गाड़ियों को अनुमति दी जाएगी जो शादी समारोह स्थल में जाएंगे।

इसके बजाय, वन बीकेसी से आने वाले वाहन लक्ष्मी टॉवर जंक्शन और डायमंड गेट नंबर 8 पर बाएं और नाबार्ड जंक्शन, डायमंड जंक्शन पर दाएं मुड़ सकते हैं और फिर धीरूभाई अंबानी स्क्वायर से होते हुए बीकेसी जा सकते हैं। कुर्ला, एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन, डायमंड जंक्शन और बीकेसी से बीकेसी कनेक्टर ब्रिज की ओर जाने वाले यातायात के लिए धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू / इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर भी गाड़ियों की इंट्री बैन है।

कुर्ला, एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन और डायमंड जंक्शन से आने वाले वाहन नाबार्ड जंक्शन पर बाएं मुड़ सकते हैं और डायमंड गेट नंबर 8 से आगे बढ़ सकते हैं तथा फिर लक्ष्मी टॉवर जंक्शन पर दाएं मुड़कर बीकेसी की ओर जा सकते हैं। भारत नगर, वन बीकेसी, वी वर्क, गोदरेज और बीकेसी से आने वाले वाहनों को जियो कन्वेंशन सेंटर गेट नंबर 23 रोक दिया जाएगा।

जॉन सीना से लेकर रजनीकांत तक हॉलीवुड और बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार, अमेरिकी मीडिया की दिग्गज हस्ती किम करदाशियां और उनकी बहन क्लो करदाशियां तथा महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटर उन सिलेब्रिटी गेस्ट में शामिल हैं जो इस शादी समारोह में पहुंचे हैं। अनंत अंबानी ने दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शुक्रवार को सात फेरे लिये।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles