जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, उधर शूटर ढेर

नई दिल्ली :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान फायरिंग की गई। इसके बाद कई वीडियो सामने आए। ट्रंप पेनसिल्वेनिया के…

नई दिल्ली :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान फायरिंग की गई। इसके बाद कई वीडियो सामने आए। ट्रंप पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे और भाषण शुरू ही किया, कि कुछ मिनटों बाद फायरिंग की आवाज सुनाई दी। एक वीडियो में नजर आ रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनते हीं, वहां इमारत की छत पर मौजूद स्नाइपर हरकत में आ जाता है और अगले ही सेकंड में शूटर को मार गिराता है।

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले की पहचान बेथेल पार्क, पेंसिल्वेनिया के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है। वह केवल 20 वर्षीय युवक था। घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल पुलिस को बरामद हुआ है। खबरों की मानें तो इसी हथियार से युवक ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की। यूएस सीक्रेट सर्विस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई जिसमें हमलावर को सिर में गोली लगी। वह मौके पर ही ढेर हो गया।

जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप जिस मंच से भाषण दे रहे थे, बंदूकधारी वहां से करीब 120 मीटर की दूरी पर था। वह एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था। वहीं से निशाना साधकर उसने फायरिंग की।