🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

अगस्त महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

By Entertainment Desk | Published: July 25, 2024, 2:25 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

नई दिल्ली: जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है। इसी के नए महीने अगस्त की शुरुआत हो रही है। अगले महीने स्वंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अलावा, रक्षाबंधन और जनमाष्टमी के मौके पर भी बैंक की छुट्टी रहेगी। कुल मिलाकर अगस्त में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं, ऐसे में अगर आप भी बैंक जाकर किसी तरह का काम निपटाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अगस्त में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी के अलावा 7 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस आर्टिकल में बैंक किस-किस दिन बंद रहने वाले हैं, को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

  • 3 अगस्त- केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 4 अगस्त- रविवार की छुट्टी
  • 8 अगस्त- तेंदोंग लो रम फात के अवसर पर गंगटोक में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 10 अगस्त- दूसरे शनिवार की छुट्टी
  • 11 अगस्त- रविवार की छुट्टी
  • 13- देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 18 अगस्त- रविवार की छुट्टी
  • 19 अगस्त- रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 25 अगस्त- रविवार की छुट्टी
  • 26 अगस्त- जनमाष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 31 अगस्त- चौथे शनिवार की छुट्टी

देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हर महीने होने वाले बैंक हॉलिडे को पहले से लिस्ट कर के रखता है। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे को आप भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर विजिट कर सकते हैं।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles