नोएडा सेक्टर 100 में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में AC फटने से आग लगी
Ad Slot Below Image (728x90)
नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 100 की लोटस बॉलवर्ड सोसाइटी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में एसी फटने से आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि दुर से काला धुंआ देखा जा सकता था।
आग की चपेट में कई अन्य फ्लैट भी आ गए हैं । आग लगने से आस पास को लोगों में हड़कंप मच गया। जिससे सोसाइटी में हड़कंप मच गया। लोग तुंरत अपने अपने फ्लैट से बाहर भागने लगे
जिस फ्लैट में आग लगी उसके ऊपर और नीचे के फ्लोर के लोग भी बाहर निकल आए। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हुई है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

