नई दिल्ली : दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए तैयार इंडिगो के विमान में सुबह 5.35 बजे बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद विमान को रन-वे पर ही रोक दिया गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए सबसे पहले विमान में सवार सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गाय। विमान की संपूर्ण निरीक्षण के आइसोलेशन बे पर ले जाया गया। इस दौराण सुरक्षाकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गहन जान के बाद विमान से कुछ भी संदिग्ध नही मिला।
बताया गया है कि इंडिगो का विमान दिल्ली से वाराणी जाने के लिए रवाना होने के लिए रन-वे पर था। तभी विमान में बम होने की सूचना मिली। सूचना के बाद विमान से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस विमान में बम होने की सूचना दिल्ली दमकल सेवा को मिली थी।
गौरतलब हो कि इससे पहले दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों में भी बम होन की धमकियां मिल चुकी है। अब इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना मिली। मौके पर मौजूद बम स्क्वाड विमान की जांच करने में लगी रही।