🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

कोेलकाता में बांग्लादशी सांसद की हत्या, कसाई ने पहले उतारी चमड़ी फिर किए कई टुकड़े

By Entertainment Desk | Published: May 24, 2024, 1:53 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

कोलकाता: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की कोलकाता में हत्या की गुत्थी भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की पुलिस सुलझाने में लगी है। पुलिस ने सांसद की हत्या में उनके बचपन के दोस्त के शामिल होने की बात बताई  है। पर अब इस मामले में हनीट्रैप का मामला भी सामने आने लगा है। लाश के टुकड़े करने वाले कसाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सांसद अनवारुल की हत्या मामले की जांच कर रही बंगाल पुलिस को शक है कि सांसद को हनीट्रैप का झांसा देकर कोलकाता के फ्लैट में बुलाया गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई।

सीसीटीवी फुटेज में अनवारुल को एक पुरुष और महिला के साथ फ्लैट में जाते देखा जा सकता है। बाद  इन दोनों को फ्लैट से बाहर आते और अगले दिन दोबारा फ्लैट में जाते देखा जा सकता है। पर इस बाद सांसद को फ्लैट से कभी बाहर आते नहीं देखा गया। पर इस बाद  दोनों आरोपी बड़े ट्रॉली सूटकेस लेकर  फ्लैट में दाखिल होते देखे जा सकते हैं। पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। सांसद के एक पुराने दोस्त ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए बहुत बड़ी रकम लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।

पश्चिम बंगाल CID ने बांग्लादेश के सांसद की हत्या मामले में पहली गिरफ्तारी की है। CID सूत्रों का कहना है कि जिहाद हलदार नाम के एक शख्स को पश्चिम बंगाल CID ने बनगांव से गिरफ्तार किया है। जिहाद पेशेवर कसाई है। उसे हत्या के मास्टरमांइड अकतारुजमां ने इस काम को अंजाम देने के लिए विशेष रूप से मुंबई से बुलाया था।

सूत्रों के मुताबिक, जिहाद को दो महीने पहले इस काम के लिए लगाया गया था और मुंबई से कोलकाता बुलाया गया था। जिहाद को पांच करोड़ रुपये की सुपारी का एक हिस्सा भी दिया गया था। वह कोलकाता एयरपोर्ट के पास एक होटल में ठहरा हुआ था। बता दें कि शुरुआती जांच में पता चला था कि सांसद अनवारुल के करीबी दोस्त ने इस मर्डर के लिए पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। सांसद का ये दोस्त अभी अमेरिकी फरार हो चुका है।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles