जूनियर डॉक्टरों ने उड़ाई ममता की नींद, पहुंची डॉक्टरों का धरना मंच
Ad Slot Below Image (728x90)
कोलकाता : महिला जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी के बाद से लगातार प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर से शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद साल्टलेक स्थित स्वास्थय भवान से बहाह धरना मंच पहुंची।
इस दौरान ममता ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि मैं यहां सीएम नहीं बल्कि दीदी के हैसियत से आई हूं। आपसे अनुरोध कर रही हूं, काम पर लौट आइए। बारिश के बीच सड़क पर आप प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे मेरी रातों की नींद उड़ गई है।
इससे पहले जैसे वह धरना स्थल पर पहुंची, चिकित्सकों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाये। बता दें कि बीत कई दिनों से सीएम बनर्जी और धरने पर बैठे डॉक्टरों के बीच मीटिंग नहीं हो पा रही थी।जूनियर डॉक्टर अब भी मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद में किसी भी समय बैठक करना चाहते है। जिससे वे अपनी पांच वाजिब मांगों को पूरा कर सके।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

