पोर्न स्टार से अफेयर में पूंजी लुटाने पर डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार

वॉशिंगटन : एक ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया है।…

वॉशिंगटन : एक ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पूर्व या मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति किसी अपराध में दोषी क़रार दिया गया हो।

वो ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जो एक बड़ी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं। हालांकि हश मनी ममले में ट्रंप अपनी अपील के बारे में योजना बना रहे हैं और 11 जुलाई को सज़ा सुनाए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें जेल के साथ ही भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

पोर्न स्टार को पैसे देकर जानकारी छिपाने के 34 मामलों में डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार दिया गया है। राष्ट्रपति चुनाव से पहले इसे डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। उन्हें ‘हश मनी’ केस के सभी 34 मामलों में दोषी करार दे दिया गया है।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे हैं। वहीं जूरी द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद ट्रंप ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्हें किसी मामले में दोषी करार दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप हैं कि उनका अफेयर पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स से था।

वहीं इस बात को छिपाने के लिए उन्होंने 2016 में पोर्न स्टार को 30 हजार डॉलर की राशि दी थी। पूर्व राष्ट्रपति की कंपनी ने यह धन उनके वकील माइकल कोहेन को दिया था जिन्होंने ट्रंप की ओर से पॉर्न स्टार को इसका भुगतान किया। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने पोर्न स्टार के साथ संबंधों से इनकार किया है।