🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

ट्रेन उड़ाने की एक और साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर

By Entertainment Desk | Published: September 22, 2024, 2:05 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात जिले में रेलवे ट्रैक पर छोटा वाला एक गैस सिलेंडर पाया गया। इससे टकराने के बाद कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था जो टल गया।

कुछ दिन पहले ही कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश सामने आई थी। इस वक्त रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया था जिससे ट्रेन टकरा भी गई थी। रेलवे लाइन के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद किया गया था।

जानकारी के अनुसार नॉर्थर्न सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज डिवीजन के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा सिलेंडर मिला। इस ट्रेक से मालगाड़ी गुजरने वाली ही थी। लोको पायलट ने खतरे को देखते हुए पहले ही मालगाड़ी को रोक दिया। इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के लोको-पायलट द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाने के बाद रविवार सुबह एक और ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम हो गयी। यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। लगभग एक महीने के भीतर यह तीसरी घटना है, जब रेल सेवा को बाधित करने की कोशिश की गयी है।

रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सुबह लगभग आठ बजकर 10 मिनट पर रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने सूचना दी कि प्रेमपुर स्टेशन से इलाहाबाद की तरफ जाने वाले रेलवे मार्ग पर लाल रंग का एक सिलेंडर पटरी पर रखा हुआ है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. यह पाया गया कि लाल रंग का खाली सिलेंडर पटरी पर रखा हुआ था।

कानपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सतर्क किया, जिन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कानपुर पुलिस को सूचना दी और मामले की जांच शुरू की गयी। डीसीपी ने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने पांच किलोग्राम वजन का एलपीजी सिलेंडर देखा, जिसके बाद आपातकालीन ब्रेक लगाकर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि खोजी कुत्तों को काम पर लगाया गया और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया. उन्होंने पाया कि एलपीजी सिलेंडर खाली था।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles