🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

ब्यूटी इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर पर लड़कियों धर्मांतरण कराने के लिए भड़काने के आरोप

By Entertainment Desk | Published: July 24, 2024, 1:41 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में एक ब्यूटी कम्पनी की फ्रेंचाइजी जबरन धर्मांतरण को प्रोत्साहित करने के लिए विवादों में घिर गई है। इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग ले रही युवतियों ने डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है।

उनका आरोप है कि इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर मुस्लिम युवकों से दोस्ती करने और उनसे शादी करने का दबाव बनाती है। ऐसा न करने पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगा है, ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिंग ले रही युवतियों ने इसकी शिकायत डीएम से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण लेने वाले युवक-युवतियों ने डीएम से शिकायत की है कि फ्रेंचाइजी की मालिक युवतियों को मुस्लिम युवकों से दोस्ती करने का दबाव बनाती हैं। उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कों से शादी करो, खुश रहोगी। इतना ही नहीं प्रशिक्षण के दौरान फ्रेंचाइजी की मालिक अपने धर्मांतरण करने की कहानी भी सुनाती हैं और कहती हैं कि ‘मैं भी पहले हिंदू थी, मैंने एक मुसलमान से शादी की है, खुश हूं।’

अब प्रशिक्षु युवक-युवतियों ने डीएम अनुज सिंह से इसकी शिकायत करते हुए फ्रेंचाइजी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने और डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, इस मामले में जब डायरेक्टर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।

दरअसल, पूरा मामला थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का मामला। जहां एक ब्यूटी इंस्टिट्यूट में युवक और युवतियों को हेयर, मेकअप और स्किन आदि का काम सिखाया जाता है। गजरौला निवासी तान्या चौधरी का आरोप है कि उन्होंने हेयर केयर और स्कीन के कोर्स के लिए एक लाख 25 हजार रुपए फीस दी है।

उनका आरोप है कि जिस कोर्स के लिए उन्होंने फीस दिया है उसे सिजदे में रखते हुए अलग ही ज्ञान दिया जा रहा है। वहां इस्लाम धर्म की बाते बताई जा रही हैं। हिंदू और मुस्लिमों के बीच भेदभाव किया जाता है। तान्या ने बताया कि उसके साथ ही प्रशिक्षण लेने वाली एक युवती स्वाति को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है, स्वाति की शादी तय है, फिर भी डायरेक्टर का कहना है कि उन्होंने भी भाग कर शादी की थी और धर्म परिवर्तन किया था। आज वह खुश हैं, और धर्म परिवर्तन कर शादी करने से कुछ नहीं होता। बाद में सब मान जाते है। तान्या ने इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस मामले में डीएम अनुज सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग ले रहे युवक और युवतियों ने इंस्टिट्यूट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

 

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles