🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

पश्चिम बंगाल की उत्तरी हिस्से में कल तेज बारिश की संभावना

By Entertainment Desk | Published: July 10, 2024, 12:17 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में 11 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रशासन से स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर बनाये रखने को कहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, सक्रिय मानसून और असम में चक्रवाती परिसंचरण के कारण 11 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि साथ ही कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि 12 और 13 जुलाई को क्षेत्र में बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है। जलपाईगुड़ी जिले के गजलडोबा में मंगलवार सुबह साढ़े बजे तक तक बीते 24 घंटे में राज्य की सबसे अधिक 180 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से के अन्य स्थानों में सेवोके (170 मिमी), बक्सादुआर (150 मिमी), नागराकाटा (140 मिमी), जलपाईगुड़ी शहर (130 मिमी) और भूटानघाट (120 मिमी) में काफी अधिक बारिश दर्ज की गई।

दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ियों पर भूस्खलन हुआ तथा पश्चिम बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 सहित कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं मैदानी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखी गयी है।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles