🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

कोलकाता समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

By Entertainment Desk | Published: August 3, 2024, 12:06 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

कोलकाता : मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही कई जिलों में 7 से 20 सेमी तक बारिश होने का अनुमान जताया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने प्रशासन को पहले ही स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व बर्दवान और पश्चिम मिदनापुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी थी।

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 7 से 20 सेमी तक बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, पुरुलिया और मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की सम्भावना जताते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है।

इसको लेकर प्रशासन को भी आगाह कर दिया गया है। अलीपुर मौसम विभाग ने प्रशासन से विशेष रूप से यातायात नियंत्रण और जल निकासी व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने को कहा है। वहीं आज से उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मालदह, दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरदुआर में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार और शनिवार तक भारी बारिश का अनुमान है।

 

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles