🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

आईसीडीएस केंद्र के खिचड़ी में छिपकली, कोई बीमार

By Entertainment Desk | Published: May 30, 2024, 6:06 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

बांकुड़ा :आईसीडीएस केंद्र द्वारा उपलब्ध करायी गयी पकी हुई खिचड़ी में छिपकली निकली। घटना बांकुड़ा के इंदपुर ब्लॉक के पुआरा आईसीडीएस केंद्र में घटी। उस खिचड़ी को खाने के बाद तबीयत खराब होने पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं सहित कुल 54 लोगों को स्थानीय इंदपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें अभी निगरानी में रखा गया है। हालांकि आईसीडीएस केंद्र पर भोजन में छिपकली मिलने के आरोप से आईसीडीएस कर्मियों ने इनकार किया है। बांकुड़ा के इंदपुर ब्लॉक के पुअरा गांव में आईसीडीएस केंद्र की हालत काफी समय से खराब है। बदहाल इस केंद्र पर अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी स्थानीय बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पकाई हुई खिचड़ी दी गई। बच्चे और माताएं पकी हुई खिचड़ी लेकर घर ले गए। घर में खाना खाते समय एक माता-पिता ने भोजन में पड़ी एक छिपकली को देखा। घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत मच गयी।

स्थानीय निवासियों ने पेट ऐंठन से पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इंदपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन सभी को छह घंटे तक निगरानी में रखने का फैसला किया, भले ही कोई भी बच्चा या मां गंभीर रूप से बीमार नहीं थी। आईसीडीएस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि जब आईसीडीएस केंद्र का निरीक्षण किया गया तो वहां कोई छिपकलियां नहीं थीं। 

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles