🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण की गहमागहमी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को हथियारों से धमकाया, पीटा

By General Desk | Published: May 13, 2024, 9:26 am
4th-phase-election-in-benga
Ad Slot Below Image (728x90)

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया सोमवार सुबह से शुरू हो गई है. इस बीच मतदान शुरू होते ही बंगाल में अशांति की खबरें सामने आ रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया सोमवार सुबह से शुरू हो गई है. इस बीच मतदान शुरू होते ही बंगाल में अशांति की खबरें सामने आ रही हैं. एक ओर, तृणमूल पर मोंटेश्वर में भाजपा एजेंट को रोकने का आरोप लगाया गया।
इस बीच यह भी खबर है कि पूर्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. दुर्गापुर में बीजेपी एजेंट को रोके जाने का आरोप लगा है. वहीं इस केंद्र से बीजेपी ने दिलीप घोष को उम्मीदवार बनाया है. कीर्ति आजाद को तृणमूल ने उम्मीदवार बनाया है. अब आते हैं बहरामपुर की बातों पर. कांग्रेस के नामांकित उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने शिकायत की कि सालार के बेलडांगा में कांग्रेस एजेंट को रोका जा रहा है।

रानीगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटा गया और फिर कालीगंज में सीपीएम कार्यकर्ताओं को पीटा गया. काठगढ़ में तृणमूल सत्ताधारी पार्टी है. बता दें कि आज देश की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. हर दिन की तरह आज का दिन भी कई उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा. महुआ मैत्रा से लेकर अधीर रंजन चौधरी, कीर्ति आज़ाद, दिलीप घोष आदि तक।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles