🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

बंगाल में ममता राज में तालिबानी सजा, लक्ष्मीकांतपुर में बीच सड़क पर पुरुष और महिला की पिटाई

By Entertainment Desk | Published: June 30, 2024, 6:24 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

कोलकाता: बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में ‘इंसाफ सभा’ के नाम पर खुलेआम तालिबानी सजा दी जा रही है। कूचबिहार में कुछ दिनों पहले एक महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई की गई थी। इस घटना के अभी ज्यादा दिन नहीं हुए है कि फिर एक बड़ी घटना घटी। इस बार मामला उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा की है। जहां एक महिला और एक पुरुष को तालिबानी सजा दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। BJP नेता अमित मालवीय और CPIM नेता मोहम्मद सलीम ने वीडियो शेयर कर ममता सरकार पर हमला बोला है।

 

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर अब सवाल उठने लगा है। राज्य में गुंडे-उपद्रवियों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद से बंगाल के अधिकांश जिलों में हिंसा की कई खबरें आई। अब ताजा मामला उत्तर दिनाजपुर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला और एक पुरुष को एक व्यक्ति बेरहमी से लाठियों से पीट रहा है। आस-पास भीड़ मौजूद है लेकिन कोई लोग देख रहे हैं। इस तालिबानी सजा को इलाके में ‘इंसाफ सभा’ कहा जाता है। 

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस घटना का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है। मालवीय के मुताबिक आरोपी का संबंध लक्ष्मीकांतपुर चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान से है। हमीदुर TMC से विधायक हैं। आरोपी व्यक्ति हमीदुर का करीबी बताया जा रहा है। आरोपी का नाम तजमुल (इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर) है। लक्ष्मीकांतपुर के चोपड़ा इलाके में तजमुल तालिबानियों की तरह इंसाफ सभा चलाता है और लोगों को लाठियों से बेरहमी से पीटता है।

अपने ट्वीट में अमित मालवीय ने आगे लिखा कि देश को TMC द्वारा संचालित पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए। हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं। उन्होंने आगे लिखा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस गुडे के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या शेख शाहजहां की तरह उसका बचाव करेंगी?

 

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles