🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

अब नए झुंड को लेकर दहशत मचा रहा लंगड़ा भेड़िया सरदार

By Entertainment Desk | Published: September 21, 2024, 4:23 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

लखनऊ : भेड़ियों का सरदार वन विभाग और प्रशासन के हाथ नहीं आ रहा है। अल्फा भेड़िए को पकड़ने के लिए पूरा प्रशासन, पीएसी की टीम और वन विभाग के तमाम एक्सपर्ट दिन-रात एक किए हुए हैं। मगर भेड़ियों का सरदार ये लंगड़ा भेड़िया किसी के हाथ नहीं आ रहा है। दूसरी तरफ से लगातार अपना शिकार करता जा रहा है. कभी इंसानों पर हमला कर रहा है तो कभी पशुओं को अपना निवाला बना रहा है।

अब इस लंगड़े भेड़िए को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि अल्फा भेड़िए ने अब अपना अलग झुंड बना लिया है। अपने झंड के सारे भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद अल्फा भेड़िए ने अपने झुंड में नए भेड़ियों को शामिल कर लिया है। माना जा रहा है कि अगर ये दावा सही है तो भेड़ियों का ये खतरा बहराइच और उसके आस-पास के इलाकों में काफी बढ़ सकता है।

दरअसल ग्रामीणों ने भेड़ियों के नए झुंड को देखे जाने का दावा किया है। इस झुंड के साथ अल्फा यानी भेड़ियों का सरदार लंगड़ा भेड़िया भी था। ये झुंड मासी तहसील के मंगला गांव के एक फार्म हाउस के पास देखा गया है। गौर करने वाली बात ये भी है कि जिस स्थान पर ये झुंड देखा गया है, वह भेड़िए की आतंक को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील है।

बता दें कि जब से भेड़ियों का नया झुंड देखे जाने की खबर सामने आई है, तभी से वन विभाग समेत ऑपरेशन भेड़िया में लगे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इलाके के 50 हजार लोग फिर से डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles