नेपाल के काठमांडू में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 19 लोग सवार थे
Ad Slot Below Image (728x90)
काठमांडू: नेपाल के काठमांडू में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 19 लोग सवार थे। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। अब तक की जानकारी के अनुसार, सौर्य एयरलाइंस का विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था।
विमान में आम यात्री नहीं थे, लेकिन टेक्निकल टीम के 19 सदस्य सवार थे। खबर लिखे जाने तक हताहतों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान से धुआं निकलता देखा गया। दमकलकर्मी और सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

