NPCI ने कहा है कि सी-एज टेक्नोलॉजीस की सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे बैंकों के कस्टमर कुछ समय तक पेमेंट नहीं कर पाएंगे। NPCI के मुताबिक देश के पूरे पेमेंट सिस्टम पर गलत प्रभाव को रोकने के लिए फिलहाल इन 300 बैंक को पेमेंट नेटवर्क से बाहर रखा गया है।
इस साइबर अटैक के बारे में NPCI ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। NPCI ने कहा है कि कई बैंकों पर रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) की जानकारी मिली जिसके चलते इन स्थानीय बैंकों को अपना कामकाज बंद करना पड़ा है।
Regarding interruption in retail payments pic.twitter.com/Ve32ac7WpQ
— NPCI (@NPCI_NPCI) July 31, 2024
NPCI के मुताबिक यह अटैक सी-एज टेक्नोलॉजीस (C-Edge Technologies) नाम की कंपनी पर हुआ है जो कि इन सभी बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट देती है। NPCI ने फिलहाल इस कंपनी पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी देश के तमाम बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट देती है।
NPCI ने कहा है कि सी-एज टेक्नोलॉजीस की सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे बैंकों के कस्टमर कुछ समय तक पेमेंट नहीं कर पाएंगे। NPCI के मुताबिक देश के पूरे पेमेंट सिस्टम पर गलत प्रभाव को रोकने के लिए फिलहाल इन 300 बैंक को पेमेंट नेटवर्क से बाहर रखा गया है।