SC कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में अगले सप्ताह करेगा सुनवाई
Ad Slot Below Image (728x90)
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में सुनवाई स्थगित करते हुए कहा कि वह एक सप्ताह बाद मामले पर सुनवाई करेगा।
गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने दुष्कर्म तथा हत्या की घटना के संबंध में सीबीआई द्वारा दाखिल वस्तु स्थिति रिपोर्ट पर भी गौर किया।
अदालत ने आगे कहा कि स्थिति का खुलासा करने से आगे की जांच खतरे में पड़ जाएगी। घटना से संबंधित स्वत: सज्ञान मामले में सुनवाई के सीधे प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार करते हुए न्यायालय ने कहा कि यह जनहित का मामला है और जनता को पता होना चाहिए कि अदालत कक्ष में क्या हो रहा है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

