🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Agra-Lucknow Expressway : स्लीपर बस और दूध के टैंकर की टक्कर, 18 की मौत, 20 घायल

By Entertainment Desk | Published: July 10, 2024, 10:49 am
Ad Slot Below Image (728x90)

लखनऊ: आगरा-एक्सप्रेसवे पर बिहार के सिवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक दूध के टैंकर से भिड़ गई। इससे 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार आगरा एक्सप्रेसवे पर सुबह 4.30 बजे बिहार के सिवान दिल्ली जा रही स्लीपर बस 247 किलोमीटर के पास बांगरमऊ के पास दूध टैंकर से भिड़ंत हो गई। दूध टैंकर बस को ओवरटेक कर रहा था। इससे स्लीपर बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर उसके एक बांए हिस्से को रगड़ते हुए निकल गया। 

अन्य गाड़ियों से निकल रहे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां 18 लोगों को मृत घोषित किया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

उन्नाव पुलिस ने दुर्घटना में घायलों और मृतकों से संबंधित सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 

0515-2970767
9651432703
9454417447
8887713617
8081211289
टोल फ्री नंबर 1077

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने एक्स पर अपनी संवदेना व्यक्त करते हुए लिखा है कि उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles