🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

रनवे को छूते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर फिर टेक-ऑफ कर गई फ्लाइट

By Entertainment Desk | Published: September 17, 2024, 4:26 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की री अप्रोच लैंडिंग कराई गई। क्योंकि अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे इंडिगो एयरलाइंस का विमान एक बार में लैंड नहीं कर पाया। इस दौरान फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री कुछ देर के लिए डर गए। यह री अप्रोच लैंडिंग क्यों कराई गई। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे एक विमान की री अप्रोच लैंडिंग कराई गई। क्योंकि विमान एक बार में लैंड नहीं कर पाया। T3 के रनवे पर विमान ने लैंडिंग के वक्त टच अप रनवे करके फिर से टेक ऑफ कर लिया, जिसके बाद करीब 20 मिनट तक विमान ने आसमान में राउंड लगाए और उसके बाद री अप्रोच लैंडिंग कराई गई, जिसकी वजह से विमान में मौजूद सभी यात्री सहम गए।

दिल्ली एयरलाइन के विमान ने ऐसा क्यों किया और अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान की रि अप्रोच लैंडिंग किस वजह से कराई गई। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है और इसके बारे में अभी तक एयरलाइंस की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है लेकिन इस घटना की वजह कुछ देर के लिए विमान के अंदर मौजूद यात्रियों में भय पैदा हो गया था और सभी यात्री डर गए थे।

इससे पहले इंडिगो के एक विमान का रूट डायवर्ट किया गया था. जहां हाल ही में मध्य-प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया था। इसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया था। फ्लाइट की लैंडिंग नागपुर में कराई गई. फ्लाइट में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित थे।

कई बार फ्लाइट्स को बम की झूठी धमकियां दी जा चुकी हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी है और फ्लाइट का शेड्यूल भी बाधित होता है। ऐसे में सभी यात्रियों, उनके सामान और पूरी फ्लाइट को चेक करना जरूरी हो जाता है। यह धमकी अक्सर किसी अज्ञात ई-मेल की जरिए ही दी जाती है। यहीं नहीं फ्लाइट्स के अलावा कई बार अस्पतालों को भी इस तरह से बम की धमकियां देकर खौफ पैदा करने की कोशिश की गई है।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles