🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

दक्षिण 24 परगना की हर सीट पर तृणमूल की जीत बरकरार

By Entertainment Desk | Published: June 4, 2024, 6:45 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के अंतर्गत आने वाले सभी लोकसभा सीटों पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीत बरकरार रखा है. इसी जिले में डायमंड हार्बर सीट भी आता है, जिसपर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तीसरी बार जीत को कायम रखा है. दक्षिण (कोलकाता), जादवपुर, मथुरापुर और जयननगर (एससी) सीटों पर भी तृणमूल के उम्मीदवार ही विजयी रहे हैं।

राज्य में डायमंड हार्बर सीट पर हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे पर भी एक तरह की सबकी निगाहें टिकी थीं. इसकी वजह यह भी बतायी जा रही है कि यहां तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने तीसरी बार भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया। अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर में तीसरे बार सांसद चुने गये हैं, जिनकी जीत का मार्जिन राज्य में ज्यादा रहा है. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को शिकस्त दी है. यहां भाजपा ने अपना उम्मीदवार अभिजीत कुमार को बनाया था, जबकि माकपा ने प्रतिकुर रहमान को मैदान में उतारा था।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल नेता बनर्जी को 7,91,127 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का लगभग 56.15 प्रतिशत था। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार नीलांजन राय को हराया था, जिन्हें 4,70,533 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का लगभग 33.39 प्रतिशत था। गत लोकसभा चुनाव में माकपा के उम्मीदवार डॉ फुआद हलीम को 93,941 वोट मिले थे।

दक्षिण 24 परगना के अंतर्गत आने वाला कोलकाता (दक्षिण) सीट भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. उक्त संसदीय क्षेत्र में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद 1991 से वर्ष 2009 तक हुए लोकसभा चुनाव व लोकसभा उप-चुनाव में विजयी होती आयी हैं। वर्ष 2011 में तृणमूल के पश्चिम बंगाल के सत्ता में आने के बाद सुश्री बनर्जी ने सांसद पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद यहां हुए उपचुनाव में तृणमूल से सुब्रत बक्शी विजयी हुए, जो वर्ष 2014 में भी इस सीट से सांसद चुने गये। वर्ष 2019 में माला राय तृणमूल की उम्मीदवार के तौर पर उक्त सीट से विजयी हुईं। इस बार हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने फिर राय पर भरोसा जताया और यहां से उन्हें पार्टी की उम्मीदवार बनाया।

माला राय ने इस सीट पर तृणमूल की जीत को कायम रखा. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को देबश्री चौधरी को शिकस्त दी है। यहां चुनाव के मैदान में माकपा की ओर से सायरा शाह हलीम भी थीं। गत लोकसभा चुनाव में माला राय को 5,73,119 वोट मिले थे, जो यहां हुए कुल मतदान का करीब 47.50 प्रतिशत था। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस को हराया था, जिन्हें 4,17,927 वोट मिले थे, जो कुल वोट का लगभग 34.64 प्रतिशत था। गत लोकसभा चुनाव में इस सीट पर माकपा उम्मीदवार नंदिनी मुखर्जी को 1,40,275 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का लगभग 11.63 प्रतिशत था।

जयनगर (एससी) लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने इस बार भी प्रतिमा मंडल को उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार अशोक कंडारी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया। गत लोकसभा चुनाव में भी इस सीट पर मंडल और भाजपा नेता कंडारी के बीच ही मुख्य मुकाबला था। इस बार आरएसपी ने अपना उम्मीदवार समरेंद्रनाथ मंडल को बनाया। गत लोकसभा चुनाव में मंडल को 7,61,206 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का लगभग 56.13 प्रतिशत था। मंडल ने भाजपा उम्मीदवार अशोक कंडारी को हराया था, जिन्हें 4,44,427 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का लगभग 32.77 प्रतिशत था।

उक्त लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी की युवा इकाई की प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष को पहली बार देश के आम चुनाव में मौका दिया। उन्होंने अपने दल के विश्वास को टूटने नहीं देते हुए यहां से पार्टी की जीत को बरकरार रखा। सायनी घोष ने यहां भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनिर्वाण गांगुली को हार का मुंह दिखाया। यहां पर माकपा ने अपना उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य को बनाया था। गत लोकसभा चुनाव में जादवपुर सीट पर तृणमूल उम्मीदवार मिमी चक्रवर्ती को 6,88,472 वोट मिले थे, जो यहां हुए कुल मतदान का करीब 47.91 प्रतिशत था. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को अनुपम हाजरा को हराया था, जिन्हें 3,93,233 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का लगभग 27.36 प्रतिशत था। गत लोकसभा चुनाव में माकपा उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य को 3,02,264 वोट मिले थे, जो यहां हुए कुल मतदान का करीब 21.04 प्रतिशत था। इस बार हुए लोकसभा चुनाव में मिमी को तृणमूल ने उम्मीदवार नहीं बनाया।

राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल ने मथुरापुर सीट पर इस बार हुए लोकसभा चुनाव में भी बापी हालदार को उम्मीदवार बनाया और उन्होंने यहां पर अपनी पार्टी की जीत फिर बरकरार रखी। उन्होंने यहा भाजपा के उम्मीदवार अशोक पुरकाइत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया। उक्त सीट पर माकपा ने अपना उम्मीदवार पिछले बार की तरह डॉ. शरद चंद्र हालदार को बनाया था। गत लोकसभा चुनाव यानी वर्ष 2019 में उक्त सीट पर तृणमूल के उम्मीदवार चौधरी मोहन जाटुआ थे, जिन्हें 7,26,828 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का लगभग 51.84 प्रतिशत था। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार श्यामा प्रसाद हालदार को शिकस्त दी थी, जिन्हें 5,22,854 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का लगभग 37.2 प्रतिशत था।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles