🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Tripura: महिला ने होटल चलने से किया इनकार, विधायक ने दी धमकी!

By General Desk | Published: June 12, 2025, 1:23 am
Tripura CPI(M) MLA Nayan Sarkar Accused of Threatening Woman Over Hotel Proposal
Ad Slot Below Image (728x90)

त्रिपुरा (Tripura ) से सामने आया है एक सनसनीखेज मामला, जहां CPI(M) विधायक नयन सरकार पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि विधायक ने उसे होटल में चलने का प्रस्ताव दिया और जब उसने मना कर दिया, तो पूरे परिवार को घर से बेदखल करने की धमकी दी।

पूरा मामला त्रिपुरा के बामुटिया विधानसभा क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता महिला गांधीग्राम की रहने वाली। उसका कहना है कि जून की शुरुआत में उसकी फेसबुक पर विधायक नयन सरकार से बातचीत शुरू हुई। बातचीत के दौरान फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ।

इसके बाद, महिला के अनुसार, विधायक ने उसे असम के गुवाहाटी में घूमने और होटल में एकांत समय बिताने का प्रस्ताव दिया। महिला ने साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि वह शादीशुदा है, उसका एक बच्चा भी है।

इस इनकार के बाद, महिला का आरोप है कि विधायक ने उसे धमकियां देना शुरू कर दीं। फोन पर बार-बार दबाव डाला गया और धमकी दी गई कि पूरे परिवार को घर से निकाल दिया जाएगा। महिला ने त्रिपुरा के एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं दूसरी ओर, विधायक नयन सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा, “मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। यह पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद आरोप है।” उन्होंने पश्चिम अगरतला थाने में पलटकर शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि बामुटिया विधानसभा क्षेत्र पश्चिम अगरतला लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। 2023 के चुनाव में नयन सरकार ने इस सीट को बीजेपी से छीनकर सीपीआई(एम) के खाते में डाला था। अब उन्हीं के खिलाफ इस तरह के संगीन आरोप सामने आना, राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक मंशा भी हो सकती है। पुलिस ने कहा है कि जांच निष्पक्ष होगी और साक्ष्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

अब देखना यह है कि जांच में कौन सी सच्चाई सामने आती है – क्या यह वास्तव में एक महिला के सम्मान से जुड़ा मामला है, या फिर एक विधायक को बदनाम करने की राजनीतिक चाल?

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles