🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

कोलकाता में दिनदहाड़े चलती बस में हुई महिला से छेड़छाड़

By Entertainment Desk | Published: September 10, 2024, 4:59 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

कोलकाता :  पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में युवा डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले से राज्य का माहौल काफी गरमाया हुआ है। ऐसे में सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस माहौल में कोलकाता की सड़कों पर छेड़छाड़ को लेकर नया बवाल मच गया।

मंगलवार सुबह दिन के व्यस्त समय में रूबी जंक्शन के पास चलती बस में एक युवती से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई। यह भी आरोप है कि आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत कसबा थाने में ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस से की।

प्रताड़ना की शिकार पीड़िता के परिजनों के मुताबिक वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे रूबी से बस में चढ़ी थी। चलती बस में उसे अचानक एहसास हुआ कि कोई उसके साथ गलत हरकत कर रहा है। मामला ठीक से समझ में आने से पहले ही व्यक्ति का व्यवहार उत्पीड़न के स्तर तक चला गया था। तभी वह महिला चिल्लाने लगी। आरोपी ने भागने की कोशिश की। पर यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

मामले की जानकारी रुबी मोड़ के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को दी गई। वह युवती और आरोपी युवक को लेकर कसबा थाने गये. घटना की जानकारी मिलने पर लड़की का भाई थाने पहुंचा. इसके बाद युवक के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. खबर है कि आरोपी को फिलहाल थाने में ही रखा गया है. इस घटना के बाद युवती स्वाभाविक रूप से डरी हुई है. उसके भाई का कहना है कि वह सड़क पर निकलने से डर रही है. आरजी कर अस्पताल में चल रहे आंदोलन के बीच चलती बस में छेड़छाड़ की घटना ने सुरक्षा पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles