🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

बम धमाकों से फिर गूंजा धनबाद

By Entertainment Desk | Published: June 14, 2024, 5:15 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

रांची : धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा साकार मास आउटसोर्सिंग स्थल गोली-बम के धमाकों से दहल उठा। घटना गुरूवार की रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। अपराधियों ने आउटसोर्सिंग के व्यू प्यांट पर गोली-बम चलाकर दहशत फैलाया। आउटसोर्सिंग स्थल बम के धमाको से गूंज उठा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद लोयाबाद पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन किया। घटनास्थल से एक जिंदा गोली, एक खोखा और बम की सुतली बरामद हुई है। घटना के बाद सुबह आउटसोर्सिंग के मजदूरो ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम बंद कर दिया और घटना के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। पुलिस और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर लौटे।

बांसजोड़ा साकार मास आउटसोर्सिंग कंपनी जो कि अभी डेको आउटसोर्सिंग द्वारा पेटी कांट्रेक्ट पर चलाया जा रहा है। तृतीय पाली मे रात्री करीब एक बजे चार मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश नौ अपराधी आउटसोर्सिंग के व्यू प्यांट पर पहुंचे और बम पटकना शुरू कर दिया। अपराधियों ने करीब एक दर्जन बम विस्फोट किए और जाते-जाते गोलीबारी भी की। बम के धमाके और गोलियों की तड़तड़ाहत सुन वहां पर अफरा तफरी मच गई। कर्मी अपनी-अपनी हाइवा लेकर इधर-उधर भागने लगे।

मामले मे साकार मास आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी जयशंकर शर्मा ने लोयाबाद पुलिस से 9 अपराधियो के खिलाफ माइंस के व्यू प्यांट मे 8-10 बम विस्फोट करने और दो राउंड गोली चलाकर कंपनी का काम बंद करवाने की लिखित शिकायत की है। अपनी शिकायत मे उन्होने बताया है कि घटना मे तृतीय पाली के शिफ्ट इंचार्ज गौतम महतो बाल बाल बचे और जाते-जाते कंपनी को मैनेज करने की बात बोले और न करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी कंपनी मे तोड़ फोड़ और मारपीट की घटना हुई है। घटना की निंदा करते हुए डेको के जीएम मधु सिंह ने कहा कि पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है। लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने कहा कि सूचना पर रात मे पुलिस वहां गई थी। जांच पड़ताल की जा रही है।

इस घटना के बाद चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस घटना से मजदूरों में भय पैदा हो गया है। इसलिए शुक्रवार की सुबह सुरक्षा की मांग को लेकर मजदूरों ने काम बंद कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। मजदूरों का कहना था कि कंपनी प्रबंधन और पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए तब काम होगा। कुछ देर बाद पुलिस और प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूरो ने काम शुरू किया।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles