भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 घायल
Ad Slot Below Image (728x90)
कोलकाता : भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही एक निजी बस पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणनगर
इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में करीब 15 यात्री घायल हुए हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा शनिवार सुबह खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर हंडला राजगढ़ इलाके में हुआ। घटना की सूचना नारायणनगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर नारायणगढ़ पुलिस और राष्ट्रीय
राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घायलों का मकरमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, हादसे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस के प्रयास से स्थिति सामान्य हुई।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

