बंगाल में बीजेपी नेता की गाड़ी से लाखों रुपये बरामद
Ad Slot Below Image (728x90)
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता प्रशांत बारा की गाड़ी से 24 लाख कैश बरामद किए गए. बीजेपी नेता के पास से 24 लाख रुपये बरामद होने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया।
नाका चेकिंग के दौरान उनकी कार पकड़ी सूत्रों के अनुसार नाका चेकिंग के दौरान बीजेपी नेता की कार से 24 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
दासपुर में खोकरदा के पास नाका चेकिंग के दौरान वाहन को जब्त कर लिया गया। रुपये बरामदगी के मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

