तमलुक में धरने पर बैठे भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली
Ad Slot Below Image (728x90)
कोलकाता: तमलुक लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली मोयना इलाके में धरने पर
बैठ गए। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। अभिजीत मोयना में भाजपा प्रत्याशी अशोक डिन्डा के घर पर
पुलिस तलाशी का विरोध करने पहुंचे और धरने पर बैठ गये।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोयना पंचायत समिति के प्रतिपक्ष नेता गौतम गुरु “लापता” हैं। उन्हें तृणमूल के लोगों ने अपहरण किया है।
पूर्व जस्टिस गांगुली ने कहा कि शुक्रवार रात से उनके दोनों फोन पर कई बार कॉल की गई है। लेकिन उसने फोन
नहीं उठाয়া है। गौतम की पत्नी से यह शिकायत मिलने के बाद तमलुक से भाजपा उम्मीदवार उनके घर गए। वह
गौतम के घर के सामने पुलिस के खिलाफ धरना देते रहे ।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

