दुर्गा पूजा के दौरान ‘अभिषेक दूत’ लोगों के साथ रहेंगे
Ad Slot Below Image (728x90)
दिदिर दूत के बाद अब अभिषेक दूत. ‘तृणमूल नब्जोर’ कार्यक्रम के बाद यह नया जनसंपर्क कार्यक्रम अभिषेक दूत है. बताया गया है कि शुरुआती चरण में पूजा के दौरान ‘अभिषेक दूत’ लोगों के साथ रहेंगे. महालया में दोपहर हावड़ा सदर तृणमूल कार्यालय से शुरू हुआ तृणमूल युवा कांग्रेस का कार्यक्रम, हावड़ा के सांसद व विधायक रहेंगे मौजूद. सूत्रों के मुताबिक बाद में अन्य जिलों में भी अभिषेक दूत कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

