🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

बांग्लादेश की भीड़ ने प्रोड्यूसर और उसके सुपरस्टार बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

By Entertainment Desk | Published: August 7, 2024, 11:52 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

मुंबई: बांग्लादेश से आई इस खबर ने बहुत ही दुखद स्थिति का परिचय दिया है। फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान की हत्या की घटना ने न केवल बांग्लादेश बल्कि भारतीय बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को भी प्रभावित किया है। बता दें, सलीम खान बांग्लादेश के चांदपुर उपजिले में लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के चेयरमैन थे और साथ ही वे एक प्रमुख फिल्म प्रोड्यूसर भी थे।

वे भारतीय टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए थे, जहाँ उन्होंने देव जैसे बड़े सितारे के साथ ‘कमांडो’ नामक एक फिल्म का निर्माण किया था, जो रिलीज नहीं हो पाई। इस घटना का एक पहलू यह भी है कि सलीम खान पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। कहा जा रहा है कि वे रेत केअवैध उत्खनन में शामिल थे और इस कारोबार से उन्होंने काफी पैसा कमाया था।

इसी भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें पहले भी जेल हो चुकी थी और उनके खिलाफ एंटी-करप्शन कमीशन ने जांच भी की थी। हिंसा के इस कृत्य की विस्तृत जानकारी के बिना स्थानीय सुरक्षा बलों ने भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। यह दुखद घटना बांग्लादेश के समाज और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।

बाप-बेटे ने खुद को बचाने के लिए गोलियां भी चलाईं
रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार, 5 अगस्त को सलीम और शांतो अपने घर से भागने की कोशिश कर रहे थे। तभी फरक्काबाद बाजार में गुस्साई भीड़ उनके सामने आ गई। उन्होंने खुद को बचाने के लिए पिस्टल से गोलियां भी चलाईं, लेकिन पास ही के बगरा बाजार में उन्हें भीड़ ने घेर लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सलीम और उनके बेटे शांतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सलीम के निधन पर कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री से देव और बोनी सेनगुप्ता समेत कई कलाकारों ने दुख जाताया है।

 

टॉलीवुड में प्रोड्यूस कर रहे थे 10 फिल्में
एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉलीवुड (पश्चिम बंगाल सिनेमा) में सलीम की लगभग 10 फिल्में प्रोडक्शन स्टेज पर थीं और इनमें कई बड़े टॉलीवुड स्टार्स काम कर रहे थे। टॉलीवुड से जुड़े एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अरिंदम दास ने सोमवार को सलीम से बात भी की थी। दास ने कहा- ‘मैं उनसे मिलने कई बार बांग्लादेश जा चुका हूं। उन्होंने मेरी बड़ी ही खूब मेहमाननवाजी की थी। उनके निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं।’

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles