🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Bengal Beats the Rains: बारिश के बावजूद बंगाल में नहीं कम हो रही गर्मी

By Kolkata24x7 Desk | Published: April 11, 2024, 12:22 am
Bengal Weather
Ad Slot Below Image (728x90)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (Bengal ) की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सा में हो रही हल्की बारिश के बावजूद गर्मी नहीं कम हो रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस है।

आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसकी वजह से गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रहीं और कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में उमस भरी गर्मी का एहसास लगातार लोगों को हो रहा है।

उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी ऐसा ही मौसम है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस पूरे हफ्ते ऐसे ही हल्की बारिश और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला वाला मौसम जारी रहने वाला है।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles