🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Jalpaiguri SuccessStory: भूमिका ने दी गरीबी और बदकिस्मती को मात, उच्च माध्यमिक परीक्षा में किया ऐसा प्रदर्शन की सबको इस पर नाज..

By General Desk | Published: May 15, 2024, 1:34 pm
Bhumika-Roy-with-her-Parent
Ad Slot Below Image (728x90)

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के जमींदारपाड़ा की छात्रा भूमिका रॉय ने इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में जलपाईगुड़ी सेंट्रल गर्ल्स गर्ल्स स्कूल के हाईस्कूल में सर्वोत्तम (Jalpaiguri SuccessStory) अंक प्राप्त किया है. उसके इस प्रदर्शन पर सबको नाज है .उसका कुल नंबर 458 है.  बंगाली में 75, अंग्रेजी में 91, भूगोल में 96, दर्शनशास्त्र में 98, संस्कृत में 98 और राजनीति विज्ञान में 55 नंबर उसको आया है। भूमिका बड़ी होकर एक पुलिस ऑफिसर बनाना चाहती है। इसलिए कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ एसआई और सिविल सर्विसेज की भी तैयारी कर रही ।

भूमिका बताती हैं कि पढ़ाई के अलावा उसको चित्र बनाना और संगीत सुनना पसंद है। वहीं मां मनोबाला रॉय अपनी बेटी के इस रिजल्ट से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि बेटी में बचपन से ही शानदार शैक्षणिक क्षमता है। जब हम विभिन्न निमंत्रणों पर जाते हैं तो वह  हमलोगों के साथ नहीं जाती है  हमेशा घर पर ही पढ़ाई करती है। उन्होंने यह भी कहा कि पति छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं उस दुकान की थोड़ी सी कमाई से परिवार चलाने के बाद बचे हुए पैसे लड़कियों की शिक्षा पर खर्च करते है।

पैसे की कमी के कारण भूमिका को सिर्फ तीन ट्यूशन ही हमलोग दे पाए थे , अगर सभी विषयों में ट्यूशन हमलोग देने में सफल रहते, तो शायद लड़की का परीक्षा परिणाम और  बेहतर हो सकता था.वहीं, पिता हीरालाल रॉय कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कह दिया कि टिन के एक छोटे से घर में तीन लड़कियों को बड़ी मुश्किल से रहना पड़ता है. मैं अपनी बेटी के नतीजों से बहुत खुश और गौरवान्वित हूं।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles