मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने जिस तरह से दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय और 4 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है, उसने पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह खलबली मचा दी है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि राजस्थान में भी बीजेपी इसी फॉमूले का इस्तेमाल करेगी और कई मंत्री और सांसदों को चुनावी रण में उतारेगी.
राजस्थान में खोई हुई जमीन वापस पाने की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी गई है.राजस्थान विधानसभा चुनावों की रणनीति पर बीजेपी ने गुरुवार को जयपुर में बैठक की. 6 घंटे तक चली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान कोर ग्रुप को साफ संदेश दिया है.
बीजेपी ने बता दिया है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी हर हाल में वापसी चाहती है और इसके लिए पार्टी सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यही नहीं बीजेपी की ओर से साफ किया गया है कि इस बार के चुनाव में कोई भी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा और अप्रत्यक्ष रूप से किसी को प्रमोट भी नहीं किया जाएगा.