🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

बीजेपी जयनगर में तृणमूल नेता की हत्या की सीबीआई जांच चाहती है : लॉकेट

By Entertainment Desk | Published: November 14, 2023, 6:26 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

जयनगर में डबल मर्डर का आरोप. तृणमूल पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या. आरोप है कि इस पिटाई में एक अपराधी की भी मौत हो गई. सोमवार सुबह हुई घटना के बाद से लगातार हिंसा हो रहे हैं. एक के बाद एक घर पर हमले, तोड़फोड़ और आग लगाने के आरोप सामने आए हैं. इन सबके बीच हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने जयनगर घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से सीबीआई जांच हो रही है, उसी तरह जयनगर मामले की भी जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए. बगटुई कांड चल रहा है.

गौरतलब है कि जयनगर में हुई इस भयावह घटना को लेकर तृणमूल ने अभी से ही विपक्ष पर उंगली उठानी शुरू कर दी है. कैनिंग ईस्ट के विधायक शौकत मोल्ला ने सीधे तौर पर दावा किया कि ‘सीपीएम-बीजेपी समर्थित समाजवादियों’ ने उनकी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने घटना की सीआईडी जांच की भी मांग की. इस बार बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पलटवार किया. उनकी स्पष्ट मांग सीआइडी नहीं, बल्कि सीबीआइ जांच है. मंगलवार को लॉकेट पूर्वी बर्दवान के कटवा सांगठनिक जिला कार्यालय में आयीं थीं. वहां से बीजेपी सांसद ने व्यवहारिक तौर पर राज्य के पुलिस प्रशासन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि 30 फीसदी वोटों के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की गई है. कोई विकास नहीं. सड़कों पर सरेआम गोलीबारी हो रही है, घर जलाए जा रहे हैं. सीआइडी से घटना की सच्चाई कभी सामने नहीं आयेगी. हम सीबीआई जांच चाहते हैं. पुलिस मंत्री पूरी तरह विफल रहे हैं.’ संयोग से, जयनगर घटना में तृणमूल विपक्ष पर उंगली उठाने के बावजूद, इस क्षेत्र में सत्तारूढ़ दल की शक्ति वस्तुतः पूर्ण है. इस बार के पंचायत चुनाव में हरी झंडी उड़ रही है. तृणमूल को पूर्ण बहुमत मिला. सत्ता पक्ष के ऐसे गढ़ में विपक्षी खेमे द्वारा आश्रय प्राप्त बदमाश इस तरह का अपराध कैसे कर सकते हैं? यह सवाल भी राजनीतिक गलियारों में घूमना शुरू हो गया है.

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles