🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

खगड़िया में बस और पीकअप की टक्कर, चालक की मौत

By Entertainment Desk | Published: June 3, 2024, 2:34 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

पटना : खगड़िया में  बस और पीकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हुई है। जिले के चौथम थाना इलाके के एनएच-31 चैधाबन्नी के पास बस और पीकअप के बीच भीषण टक्कर हुई है। दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं घटनास्थल पर ही बस ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है और मृत बस ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।

खगड़िया जिले में NH 31 पर कुछ दिन पहले भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था। देवठा के पास तेज रफ्तार हाइवा ने यात्रियों से भड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से बस गड्ढे में पलट गई. हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला।

 

जेसीबी से बस को सीधा किया बताया जाता है कि बस पूर्णिया से बेगूसराय जा रही थी। एनएच 31 पर यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे रूकी थी। जैसे ही हादसे की खबर स्थानीय दुकानदार और लोगों को मिली सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे। जेसीबी बुलायी गयी। इसके बाद बस को सीधा किया गया। तब जाकर घायलों को बस से निकाला गया। घटना में घायल यात्रियों के परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गयी है। उन्हें इलाज के लिए गोगरी सदर अस्पताल भेजा गया।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles