🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

यह आत्महत्या नहीं, सपनों की मौत है: राहुल

By Entertainment Desk | Published: October 14, 2023, 6:33 pm
Ad Slot Below Image (728x90)

कांग्रेस ने शनिवार को तेलंगाना की बीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला। राज्य में 23 साल की एक महिला द्वारा आत्महत्या करने को लेकर राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि युवाओं के सपनों की हत्या है। राहुल गांधी ने कहा कि बीते 10 सालों में बीजेपी रिश्तेदार समिति बीआरएस और भाजपा ने मिलकर अपनी अयोग्यता के चलते राज्य को बर्बाद कर दिया है।

राहुल गांधी ने लिखा कि ‘यह आत्महत्या नहीं है बल्कि यह सपनों, उम्मीदों और युवाओं की आकांक्षाओं की मौत है।’ बता दें कि हैदराबाद के अशोक नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक 23 वर्षीय महिला ने अपने हॉस्टल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इसे लेकर तेलंगाना में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में खरगे ने लिखा कि ‘तेलंगाना में 23 वर्षीय महिला की आत्महत्या से हैरान और नाराज हूं, जो रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा आयोग की परीक्षाओं के बार-बार टलने से परेशान थी।

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles