कांग्रेस की वजह से राजनीति में गहराया विश्वास का संकट : राजनाथ
Ad Slot Below Image (728x90)
केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह राजस्थान के राजसमंद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से राजनीति में विश्वास का संकट गहराया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने राजनीति में विश्वसनीयता का संकट समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि जयपुर में एक रोडरेज की घटना पर सम्प्रदाय विशेष के हंगामें के बाद मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये, सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ आंवटित किया जाता है, परन्त तापडिया, बाल्मिकी, जाटव, सैनी, सोनी की हत्या पर सरकार मुंह में दही जम कर बैठ जाती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव नज़दीक आते देख कर राजस्थान की सरकार लोगों को ख़रीदना चाहती है। राजस्थान की जनता को बख़्शीश देने की कोशिश की जा रही है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

