🚨 Breaking: Welcome to Kolkata24x7 — fast, modern news theme…
Leaderboard Ad (728x90)

Dengue outbreak: पश्चिम बंगाल में बेकाबू हुआ डेंगू, अब तक 38000 मामले आए सामने

By Kolkata24x7 Desk | Published: September 29, 2023, 12:09 am
Dengue West Bengal,
Ad Slot Below Image (728x90)

पश्चिम बंगाल में डेंगू (Dengue outbreak) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. वहीं विशेषज्ञों ने राज्य के मौजूदा हालाक को काफी चिंताजनक और गंभीर बताया है. हालांकि इस बीच उन्होंने यह भी कहा है कि बहुत जल्द ही पश्चिम बंगाल में डेंगू के मामलों में कमी आने लगेगी.

क्योंकि अब ये चरम पर पहुंच चुका है.क्योंकि अब ये चरम पर पहुंच चुका है. विशेषज्ञों ने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामले पिछले वर्ष की तरह नहीं हैं. क्योंकि इस बार लोग अधिक संख्या में इसकी जांच करा रहे हैं, जिसके चलते मामले सामने आ रहे हैं.पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि डेंगू संक्रमण दो सप्ताह के भीतर कम हो जाएगा. इसलिए घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें.

हम विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ियों में 5 लाख मच्छरदानियां वितरित करेंगे. हमने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में परीक्षण भी बढ़ा दिया है. द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकोप ने राज्य में ज्यादातर शहरी इलाकों को प्रभावित किया है और अब तक ऐसे 130 मामलों की पहचान की गई है.

[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

Related Articles