ईडी, सीबीआई और आइटी आदि भाजपा के असली ‘पन्ना प्रमुख’ बन गए हैं : खड़गे
Ad Slot Below Image (728x90)
राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को बीजेपी का राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी की असली ‘पन्ना प्रमुख’ बन जाती हैं। परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान में लगभग एक दर्जन स्थानों पर तलाशी ले रहा है।
इसी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा कि चुनाव आते ही ईडी, सीबीआई और आई टी आदि भाजपा के असली ‘पन्ना प्रमुख’ बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चला अपना आख़िरी दाँव।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

