मतदान केंद्र में घुसकर ईवीएम और वीवीपैट लूटे, तालाब में फेंका
Ad Slot Below Image (728x90)
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह से भी अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच दक्षिण 24 परगना में भीड़ ने मतदान केंद्र के अंदर घुसकर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लूट ली है। पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग के बीच राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि ईवीएम लूट ली गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टरअधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ ने लूट लिए हैं। एक सीयू, 1 बीयू , दो वीवीपैट मशीनों को तालाब के अंदर फेंक दिया गया है।
सेक्टर पदाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करा दी है। सेक्टर पदाधिकारी को कागजात मुहैया करा गए हैं। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

