शुरुआती दो घंटे में ही चुनाव आयोग के पास जमा हुई 715 शिकायतें
Ad Slot Below Image (728x90)
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे अंतिम चरण के मतदान वाले दिन शुरुआती दो घंटे में 700 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि सुबह 9:00 बजे तक 715 शिकायतें जमा हुई हैं। इसमें भाजपा की ओर से 25, माकपा की ओर से 46 और कांग्रेस ने छह शिकायतें दर्ज कराई है।
बाकी शिकायतें इवीएम और अव्यवस्था से संबंधित हैं जिनका निपटान किया जा रहा है।
[custom_poll]
In-Article Ad (Responsive)
Ad Slot End of Article (728x90)

