अलीपुरद्वार: आज पूरे देश के साथ डुआर्स में भी बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। डुआर्स के कालचीनी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में आज बुद्ध पूर्णिमा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाई जा रही है।
बुद्ध पूर्णिमा पर डुआर्स के कालचीनी ब्लॉक के दलसिंगपाड़ा, हैमिल्टनगंज, जयंगाव् , कालचीनी सहित विभिन्न इलाकों में स्थित गुम्फा की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में बौद्ध धर्मावलंबी के साथ अन्य धर्म के लोगों ने भी भाग लिया।
आपको बता दें कि हर साल वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती मनाई जाती है। ऐसी मान्यताएं हैं कि बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म इसी तिथि को हुआ था। बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा, करुणा और सम्पूर्ण विश्व को शांति का संदेश दिया था।